Home » राजस्थान » 10 फीट लंबा अजगर अमरूद के पेड़ पर चढ़ा:वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया; वनखंड बल्दिया में सुरक्षित छोड़ा

10 फीट लंबा अजगर अमरूद के पेड़ पर चढ़ा:वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया; वनखंड बल्दिया में सुरक्षित छोड़ा

उदयपुर जिले के ओगणा रेंज स्थित लुनावतों का वास में उस समय दहशत फैल गई, जब अजगर एक परिवार के घर के पास अमरूद के पेड़ पर चढ़ गया। घटना ओगणा रेंज के पड़ावली नाके के पड़वाली खुर्द ग्राम पंचायत के लुनावतों का वास गांव में मोहन सिंह के घर के पास हुई।

तत्काल वन विभाग को सूचना दी गई, जिसके बाद क्षेत्रीय वन अधिकारी डॉ. राजेंद्र महला के निर्देशन में एक रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। टीम ने देखा कि अजगर अमरूद के पेड़ की टहनियों पर लिपटा हुआ है। कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित रूप से रेस्क्यू किया गया। अजगर की लंबाई लगभग दस फीट थी।

डॉ. महला ने बताया कि अजगर को पकड़कर वनखंड बल्दिया में सुरक्षित छोड़ दिया गया। रेस्क्यू टीम में सहायक वनपाल मुनीम मीणा, सहायक वनपाल कमलेश वडेरा, रतन सिंह एवं चंद्र पाल सिंह आदि शामिल थे।

गुमानपुरा गांव मे एक फॉर्म हाउस से बारह फीट लंबे अजगर को रेस्क्यू किया।
गुमानपुरा गांव मे एक फॉर्म हाउस से बारह फीट लंबे अजगर को रेस्क्यू किया।

फॉर्म हाउस से 12 फीट के अजगर को पकड़ा

इधर, वाइल्ड एंड स्ट्रीट ऐनिमल रेस्क्यू सोसाइटी के फाउंडर पदम सिंह राठौड़ ने बताया कि गुमानपुरा गांव मे एक फॉर्म हाउस मे एक अजगर आने की सूचना मिली जिस पर उसे रेस्क्यू किया गया।

राठौड़ टीम के हर्षवर्धन सिंह ,प्रशांत और अर्जुन के साथ मौके पर पहुंचे वही वन विभाग के बरोडिया चौकी के लालसिंह, भावना, शाकिर और पेमा भी वहां आए। वहां पर करीब 12 फीट के अजगर को फॉर्म हाउस में घास में से रेस्क्यू किया।

अजगर या सांप आए तो यहां कॉल करें चमन सिंह ने बताया कि किसी के घर या कहीं पर भी अजगर या सांप आ जाए तो उसके लिए 9414234826, 9829597722 पर कॉल कर सूचना दे सकते है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

राजसमंद झील का जलस्तर बढ़ा, 10 बांध ओवरफ्लो:गोमती नदी और खारी फीडर से पानी की आवक जारी, 24 घंटे में सवा इंच बरसात

राजसमंद में पिछले दिनों की बारिश के बाद जिले में नदी नालों में पानी की आवक हुई। बारिश के बाद