Home » राजस्थान » जयपुर-दिल्ली हाईवे पर लूटने वाले 6 बदमाश गिरफ्तार:ट्रक को रुकवाकर ड्राइवर को किडनैप किया, पिस्तौल दिखाकर लूटा

जयपुर-दिल्ली हाईवे पर लूटने वाले 6 बदमाश गिरफ्तार:ट्रक को रुकवाकर ड्राइवर को किडनैप किया, पिस्तौल दिखाकर लूटा

जयपुर-दिल्ली हाईवे पर डकैती मामले में विश्वकर्मा थाना पुलिस ने 6 डकैतों को अरेस्ट किया है। बदमाशों ने ट्रक को साइड में दबाकर रुकवाया था। ड्राइवर को किडनैप कर लिया। मारपीट कर पिस्तौल के दम पर लूट की वारदात कर भागे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार व वारदात में यूज ट्रक व बाइक सहित फेक नंबर प्लेट जब्त की है।

डीसीपी (वेस्ट) हनुमान प्रसाद ने बताया- डकैती में बदमाश अमित चौधरी (18) निवासी नदबई भरतपुर हाल श्रीनिवास नगर मुरलीपुरा, प्रभात सैनी (18) निवासी नदबई भरतपुर, रूपेश शर्मा उर्फ ओपी (24) निवासी नदबई भरतपुर हाल श्रीनिवास नगर मुरलीपुरा, हरिओम चौधरी (20) निवासी एमआईए अलवर, विष्णु सैनी (24) निवासी कठूमर अलवर और रवि कुमार जाटव (22) निवासी उद्योग नगर अलवर को अरेस्ट किया है।

पकड़े गए बदमाश अमित चौधरी, प्रभात सैनी और रूपेश के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से वारदात में यूज ट्रक व बाइक जब्त की है। इसमें ट्रक की फेक नंबर प्लेट, बाइक की 5 फेक नंबर प्लेट व लूटा गया माल मिला है।

हाईवे पर किडनैप कर लूटा

SHO (विश्वकर्मा) रविन्द्र सिंह नरुका ने बताया- 16 अगस्त की रात को ट्रक ड्राइवर कन्हैया दास के साथ वारदात हुई थी। विश्वकर्मा जयपुर से वह कंपनी का कूरियर माल भरकर दिल्ली जाने के लिए निकला था। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर चढ़ते ही ओपन बॉडी ट्रक ने साइड दबाकर भगवती नर्सरी के पास रोक लिया। ओपन बॉडी ट्रक में से 4-5 बदमाश उतरकर आए। मेरे ट्रक के केबिन में चढ़कर मारपीट की। पिस्तौल दिखाकर कंडेक्टर साइड में पटक दिया।

ड्राइवर को किडनैप कर ट्रक को बदमाश चलाकर करीब 6 किलोमीटर दूर सर्विस रोड पर वनपाल ऑफिस के पास ले गए। मारपीट कर मोबाइल, पर्स, डेबिट कार्ड, ट्रक स्टेपनी और 13 कार्टन कूरियर के लूटकर ले गए।

माल बेचने के फिराक में थे

रिपोर्ट मिलने पर पुलिस टीम ने हाईवे पर डकैती करने वाले बदमाशों को पकड़ने के लिए CCTV फुटेजों को खंगाला। फुटेज के आधार पर बदमाशों के बाइक से रैकी करने का फुटेज मिला। फुटेज के आधार पर पुलिस टीम ने डकैतों की तलाश शुरू की। मुखबिर से सूचना मिली कि डकैती का लूटा माल बढ़ारणा तलाई विश्वकर्मा के पास 5-6 बदमाश बेचने की फिराक में घूम रहे है। पुलिस ने घेराबंदी कर संदिग्ध बदमाशों को धर-दबोचा। पूछताछ में हाईवे पर डकैती करना स्वीकार करने पर छहों बदमाशों को अरेस्ट किया गया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

राजसमंद झील का जलस्तर बढ़ा, 10 बांध ओवरफ्लो:गोमती नदी और खारी फीडर से पानी की आवक जारी, 24 घंटे में सवा इंच बरसात

राजसमंद में पिछले दिनों की बारिश के बाद जिले में नदी नालों में पानी की आवक हुई। बारिश के बाद