अजमेर की सेन्ट्रल जेल में बरामद किए गए चाकू के मामले में एक बंदी को गिरफ्तार किया है। आरोपी बंदी से हथियार रखने के संबंध में पूछताछ की जा रही है। जेल प्रशासन की रिपोर्ट पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया था।
दो पत्थरों के बीच छिपाया
सिविल लाइन सीआई शंभू सिंह ने बताया कि आरोपी दादिया, अजमेर निवासी धनराज जाट (33) पुत्र उगमा जाट है, जो वर्तमान में केन्द्रीय कारागृह अजमेर में बंद है। 29 जुलाई को जेल के मुख्य प्रहरी जगदीश प्रसाद जाट ने सेन्ट्रल जेल अधीक्षक की ओर से एक पत्र थाने पर उपस्थित होकर दिया था। जिसमें बताया कि दंडित बंदी धनराज जाट की पानी की मटकी के पास दो पत्थर के बीच छुपाई हुई लोहे की धारदार पत्ती मिली है, जो चाकूनुमा धारदार लोहे की पत्ती है।
प्लास्टिक की थैली चिपकाकर हत्था बनाया
उसकी लम्बाई 24.5 सेन्टीमीटर व चौड़ाई 2.5 सेन्टीमीटर है। उसके एक हिस्से पर प्लास्टिक की थैली को चिपकाकर हत्था भी बनाया हुआ है, जो हथियार की श्रेणी में आता है। उसे बरामद किया गया है। जेल प्रशासन को अंदेशा है कि उक्त धारदार बरामद हथियार को बदमाश ने किसी जेल स्टाफ या किसी बंदी पर जानलेवा हमला करने की नीयत से बनाया है। इस रिपोर्ट पर बंदी को गिरफ्तार किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
