केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN), चित्तौड़गढ़ सेल के अधिकारियों ने ट्रक में आयुर्वेदिक दवाओं के बीच छिपा कर ले जा रहे डोडा-चूरा को पड़ा है। ट्रक से 482 किलो से ज्यादा अवैध डोडा-चूरा जब्त किया गया है।
सीबीएन अधिकारियों ने चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा हाईवे पर एक ट्रक को रोककर उसमें से 482.630 किलोग्राम अवैध डोडा-चूरा बरामद किया है। तस्कर यह डोडा-चूरा आयुर्वेदिक दवाओं के कार्टन बॉक्स में छिपाकर ले जा रहे थे।
नरपत खेड़ी ओवरब्रिज के पास पकड़ा ट्रक सीबीएन को एक गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक चित्तौड़गढ़ से हिमाचल प्रदेश जा रहा है। जिसमें आयुर्वेदिक दवाओं के कार्टन बॉक्स के नीचे भारी मात्रा में डोडा चूरा छिपाया गया है। इस पर तुरंत एक टीम बनाई और कार्रवाई की योजना तैयार की।
टीम ने चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा राजमार्ग पर कड़ी निगरानी शुरू कर दी। जैसे ही संदिग्ध ट्रक नरपत खेड़ी ओवरब्रिज के पास पहुंचा, अधिकारियों ने उसे रोक लिया। पूछताछ के दौरान ट्रक ड्राइवर ने स्वीकार किया कि दवाओं के कार्टन बॉक्स के नीचे अवैध डोडा-चूरा छिपा हुआ है।
ट्रक की तलाशी में 482 किलो डोडा-चूरा जब्त जब अधिकारियों ने ट्रक की तलाशी ली तो कार्टन बॉक्स हटाने पर कुल 482.630 किलोग्राम डोडा-चूरा बरामद हुआ। इसके बाद ट्रक और डोडा-चूरा जब्त कर लिया गया। ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारी अब यह पता लगाने में जुटे हैं कि यह माल कहां से लाया गया और किसे पहुंचाया जाना था। यह पूरी कार्रवाई उप नारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुंदेल के नेतृत्व में की गई।
