Home » राजस्थान » फर्जी शादी कर 3.10 लाख ठगे, महिला गिरफ्तार:शादी के बाद गुजरात भाग गई थी; पुलिस पूछताछ में खुलासे की उम्मीद

फर्जी शादी कर 3.10 लाख ठगे, महिला गिरफ्तार:शादी के बाद गुजरात भाग गई थी; पुलिस पूछताछ में खुलासे की उम्मीद

उदयपुर में झाड़ोल थाना पुलिस ने फर्जी शादी करने वाली युवती को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी फैलीराम मीणा ने बताया कि आरोपी जाह्नवी पुत्री जयेश सोलके औरंगाबाद (महाराष्ट्र) निवासी है। पूछताछ में उसने आरोप कबूल किए हैं।

कमलेश पुत्र बंशीलाल टेलर निवासी फलासिया की शिकायत पर एसीजेएम कोर्ट, झाड़ोल के आदेश पर मामला दर्ज किया गया था। परिवादी ने आरोपी महिला से हुई शादी के फोटोग्राफ और शपथ पत्र पुलिस को सौंपे थे।

थानाधिकारी फैलीराम मीणा ने बताया कि फरवरी 2022 में लक्ष्मी नाम की महिला ने जाह्नवी की फोटो कमलेश के मामा के बेटे दिनेश को वॉट्सऐप पर भेजी। शादी तय होने पर हिम्मतकुमार, लक्ष्मी देवी जैन, जाह्नवी और शांता बाई झाड़ोल आए।

पहले भी हो चुकी गिरफ्तारियां
कमलेश से 3.10 लाख रुपए लेकर उसकी जाह्नवी से शादी करा दी। जाह्नवी को धरियावद छोड़कर सभी चले गए और कुछ समय बाद जाह्नवी भी फरार हो गई। इस मामले में पुलिस पहले ही लक्ष्मीदेवी पत्नी हिम्मत कुमार जैन और हिम्मत कुमार पुत्र उदयलाल जैन, दोनों बाघपुरा निवासियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

ट्रक की टक्कर से डेढ़ साल के बच्चे की मौत:टायर के नीचे आया, बाइक सवार पति-पत्नी घायल; रॉन्ग साइड आ रहा था ट्रक ड्राइवर

कोटा में ट्रक की टक्कर से डेढ़ साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। बच्चा बाइक पर अपनी मां