Home » राजस्थान » कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी फिल्म पर SC में सुनवाई कल:बैन लगाने के लिए एक आरोपी ने याचिका लगाई, कहा- ट्रायल प्रभावित हो सकता है

कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी फिल्म पर SC में सुनवाई कल:बैन लगाने के लिए एक आरोपी ने याचिका लगाई, कहा- ट्रायल प्रभावित हो सकता है

कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया है। सुप्रीम कोर्ट ने हत्याकांड के आरोपी मोहम्मद जावेद की याचिका को लिस्ट करने के निर्देश दिए हैं।

जावेद की ओर से याचिका में कहा गया है कि उसके मामले में ट्रायल चल रहा है। अगर फिल्म रिलीज होती है तो इससे ट्रायल प्रभावित हो सकता है। निष्पक्ष सुनवाई प्रभावित हो सकती है। इसलिए फैसला आने तक फिल्म की रिलीज पर रोक लगाई जाए।

पहले सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर जल्द सुनवाई से इनकार कर दिया था। आज (मंगलवार) जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाला बागची की बेंच ने जावेद की याचिका को सुनवाई के लिए बुधवार को लिस्ट करने के निर्देश दिए।

दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती
दिल्ली हाईकोर्ट ने जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी सहित 3 की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए 10 जुलाई को फिल्म की रिलीज पर अंतरिम रोक लगा दी थी। इसके खिलाफ फिल्म निर्माता भी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं।

निर्माता कंपनी जानी फायर फॉक्स मीडिया प्राइवेट लिमिटेड ने दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की थी। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट जावेद की याचिका के साथ-साथ अपील पर भी सुनवाई करेगी।

दुकान में घुसकर गला काट दिया था
आरोप है कि 28 जून 2022 को उदयपुर में कन्हैयालाल की मोहम्मद रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद ने निर्मम तरीके से गला काटकर हत्या कर दी थी। कन्हैयालाल की हत्या के मामले में नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने 11 आरोपियों के खिलाफ चालान पेश किया था। इसमें गौस मोहम्मद, मोहम्मद रियाज अत्तारी, मोहसिन, आसिफ, मोहम्मद मोहसिन, वसीम अली, फरहाद मोहम्मद शेख उर्फ बबला, मोहम्मद जावेद, मुस्लिम मोहम्मद को गिरफ्तार किया जा चुका है। NIA ने कराची (पाकिस्तान) के रहने वाले सलमान और अबू इब्राहिम को फरार बताया था।

NIA की विशेष अदालत ने 9 फरवरी 2023 को हत्या, आतंकी गतिविधियों, आपराधिक षड्यंत्र सहित गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) और आर्म्स एक्ट में प्रसंज्ञान लिया था।

अब तक दो आरोपियों को मिल चुकी जमानत
मोहम्मद जावेद को हाईकोर्ट ने 5 सितंबर 2024 को जमानत दी थी। जावेद पर मोहम्मद रियाज अत्तारी के साथ मिलकर योजना बनाने का आरोप है। इस मामले में जावेद से पहले एक अन्य आरोपी फरहाद मोहम्मद उर्फ बबला को एनआईए कोर्ट ने 1 सितंबर 2023 को जमानत दी थी। फरहाद के खिलाफ NIA ने आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया था।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

ट्रक की टक्कर से डेढ़ साल के बच्चे की मौत:टायर के नीचे आया, बाइक सवार पति-पत्नी घायल; रॉन्ग साइड आ रहा था ट्रक ड्राइवर

कोटा में ट्रक की टक्कर से डेढ़ साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। बच्चा बाइक पर अपनी मां