उदयपुर की गोगुंदा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गाडी से 1100 किलो चांदी बरामद की है। जिसकी कीमत करीब 11 करोड़ रुपए है। पुलिस ने गाडी जब्त करते हुए ड्राइवर सहित 5 युवकों को डिटेन किया है। जिनसे पूछताछ जारी है। गाडी सीएमएस कनेक्टिंग कॉमर्स नाम की कंपनी की है।
थानाधिकारी श्याम सिंह चारण ने बताया कि गाडी गुजरात की थी। जिसके आगे नंबर नहीं था। जबकि पीछे (GJ 01 JT5787) नंबर अंकित थे। शक होने पर गाडी को रुकवाया गया। अंदर बैठे युवकों से पूछताछ की तो वे संतुष्ट जबाव नहीं पाए।
ऐसे में गाडी को जब चेक किया गया तो उसमें एक थैले में 1100 किलो चांदी निकली। कुछ डॉक्यूमेंट भी मिले हैं। चांदी सहित गाडी को जब्त कर लिया है और पांचों युवकों को डिटेन किया है। इनसे पूछताछ कर रहे हैं कि यह चांदी कहां और किस काम के लिए ले जाई जा रही थी।
ऐसे हुआ पुलिस को शक
पुलिस के अनुसार गाडी अहमदाबाद से जयपुर जा रही थी। पूछताछ में युवकों ने बताया कि वे अहमदाबाद से हिम्मत नगर के रास्ते होकर आए हैं। तभी पुलिस को उन पर शक हुआ कि हिम्मत नगर के रास्ते गोगुंदा रास्ते में नहीं आता। हिम्मतनगर वाला रूट सीधा उदयपुर होकर नाथद्वारा के रास्ते जयपुर जाता है।
इनकम टैक्स और जीएसटी टीम कर रही जांच
थानाधिकारी श्याम सिंह ने बताया कि इनकम टैक्स और जीएसटी की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। टीम चांदी से जुड़े दस्तावेजों के बारे में पूछताछ कर रही है। साथ ही ये पता लगाने में जुटी है कि ये कहीं टैक्स चोरी से जुड़ा मामला तो नहीं है। जांच पूरी होने के बाद इसकी पुष्टि हो पाएगी।
