Home » राजस्थान » जयपुर में 5 मंजिला अपार्टमेंट के फ्लैट मे लगी आग:खाली पड़े घर में शॉर्ट सर्किट हुआ, 10 लाख रुपए का सामान जला

जयपुर में 5 मंजिला अपार्टमेंट के फ्लैट मे लगी आग:खाली पड़े घर में शॉर्ट सर्किट हुआ, 10 लाख रुपए का सामान जला

जयपुर में मंगलवार को एक पांच मंजिला अपार्टमेंट के फ्लैट में भीषण आग लग गई। बंद फ्लैट में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी। मानसरोवर फायर स्टेशन से पहुंची तीन दमकल गाड़ियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आग से करीब 10 लाख रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है।

फायर ऑफिसर (मानसरोवर) देवांग यादव ने बताया- मांग्यावास की इंजीनियर कॉलोनी स्थित श्रीश्याम हाइट्स अपार्टमेंट है। पांच मंजिला अपार्टमेंट की थर्ड फ्लोर पर रश्मी देवी का फ्लैट है। रश्मी देवी अपने परिवार के साथ बाहर गई हुई थी। मंगलवार सुबह करीब 7:45 बजे बंद फ्लैट से धुंआ उठने लगा। देखते ही देखते फ्लैट से आग की भीषण लपटे उठते दिखाई दी। फ्लैट से आग की भीषण लपटे उठते देखकर अपार्टमेंट में मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। आग की दहशत से घिरे परिवार अपने-अपने फ्लैट छोड़कर अपार्टमेंट से बाहर आ गए।

तीन दमकलों ने पाया काबू
आग लगने की सूचना पर मानसरोवर फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ियों को भेजा गया। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की तीन दमकलों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया। आग की भीषण लपटों के चलते पास ही रहने वाले सरिता जैन और मनीष शर्मा के फ्लैट भी चपेट में आ गए। फायर बिग्रेड कर्मचारियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत कर आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया।

प्रथमदृष्टया जांच में फ्लैट में शॉर्ट सर्किट से आग लगना सामने आया है। बताया जा रहा है कि आग से फ्लैट में करीब 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। फ्लैट में रखा फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सहित घरेलू सामान जलकर कबाड़ में तब्दील हो गया। इसके साथ ही सरिता जैन और मनीष शर्मा के फ्लैट की दीवारें आग से तड़क गई। इसके साथ ही आग की चपेट में आने से सामान जलने से उनका भी काफी नुकसान हुआ है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

ट्रक की टक्कर से डेढ़ साल के बच्चे की मौत:टायर के नीचे आया, बाइक सवार पति-पत्नी घायल; रॉन्ग साइड आ रहा था ट्रक ड्राइवर

कोटा में ट्रक की टक्कर से डेढ़ साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। बच्चा बाइक पर अपनी मां