Home » राजस्थान » दुकानदार ने सिम पोर्ट कर निकाले 1.37 लाख:रिपेयरिंग के लिए शॉप पर दिया था मोबाइल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

दुकानदार ने सिम पोर्ट कर निकाले 1.37 लाख:रिपेयरिंग के लिए शॉप पर दिया था मोबाइल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उदयपुर में एक दुकानदार ने ग्राहक के मोबाइल की सिम पोर्ट करवा उसके खाते से 1.37 रुपए निकाल लिए। साइबर थाना पुलिस अधिकारी रामनिवास बिश्नोई ने बताया कि इस मामले में डबोक के सालेरा कला निवासी हुक्मीचंद पुत्र डालूजी को गिरफ्तार किया है। आरोपी 2 साल से फरार था। इसके खिलाफ पूर्व में एनडीपीएस सहित दो मामले दर्ज हैं।

थानाधिकारी ने बताया कि वल्लभनगर निवासी कविता डांगी ने 30 मार्च 2023 को थाने में रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि उनके बैंक खाते से 1.37 लाख रुपए निकल गए। पैसे कहां और कैसे गए। इसकी उन्हें जानकारी नहीं है। इधर, पुलिस जांच में सामने आया कि उन्होंने डबोक में एक दुकान पर मोबाइल रिपेयर कराने के लिए दिया था।

दुकानदार ने साथियों के साथ मिलकर कविता डांगी के मोबाइल की सिम को पोर्ट करा लिया और दूसरी कंपनी की उसी नंबर वाली सिम ले ली। सिम कार्ड को दूसरे मोबाइल में डालकर नेट बैंकिंग के जरिए 1.37 लाख रुपए ​परिचित के खाते में ट्रांसफर कर लिए। बाद में इन पैसों को आपस में बांट लिया। बता दें, इससे पहले इसके 3 साथियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

ट्रक की टक्कर से डेढ़ साल के बच्चे की मौत:टायर के नीचे आया, बाइक सवार पति-पत्नी घायल; रॉन्ग साइड आ रहा था ट्रक ड्राइवर

कोटा में ट्रक की टक्कर से डेढ़ साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। बच्चा बाइक पर अपनी मां