Home » राजस्थान » अलवर पुलिस का त्वरित एक्शन: 24 घंटे में अपहरण का खुलासा, युवक सकुशल रिहा

अलवर पुलिस का त्वरित एक्शन: 24 घंटे में अपहरण का खुलासा, युवक सकुशल रिहा

अलवर पुलिस ने एक बड़े अपहरण मामले को 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। विजय मंदिर थाना पुलिस ने फिरौती के लिए अगवा किए गए हंसराज निवासी बाला डहरा को बदमाशों के चंगुल से सकुशल छुड़ाया और 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर अपहरण में इस्तेमाल की गई बोलेरो गाड़ी भी जब्त कर ली है।
पुलिस अधीक्षक संजीव नैन के निर्देश पर एसएचओ बृजेश तंवर के नेतृत्व में गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहायता से बदमाशों का पीछा किया। बूंदी जिले के तालेड़ा थाना पुलिस की मदद से यह सफल ऑपरेशन पूरा हुआ। अपह्रत हंसराज को सकुशल अपहरण कर्ताओं के चंगुल से छुड़ा घटना में प्रयुक्त बोलोरो गाड़ी जब्त की गई।
गिरफ्तार आरोपियों में मातौर, थाना खैरथल जिला खैरथल और मानी थाना करवर जिला बूंदी से दो-दो आरोपी शामिल हैं। चारों आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया गया है। यह अलवर पुलिस की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

ट्रक की टक्कर से डेढ़ साल के बच्चे की मौत:टायर के नीचे आया, बाइक सवार पति-पत्नी घायल; रॉन्ग साइड आ रहा था ट्रक ड्राइवर

कोटा में ट्रक की टक्कर से डेढ़ साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। बच्चा बाइक पर अपनी मां