Poola Jada
Home » राजस्थान » आज से न्यायिक कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर:कैडर पुनर्गठन नहीं होने से कर्मचारियों में रोष; आदेश आने तक आंदोलन की चेतावनी

आज से न्यायिक कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर:कैडर पुनर्गठन नहीं होने से कर्मचारियों में रोष; आदेश आने तक आंदोलन की चेतावनी

भरतपुर और डीग जिले के न्यायालयों में कार्यरत सभी कर्मचारी आज से अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश पर हैं। कर्मचारियों का कहना है कि राजस्थान उच्च न्यायालय के द्वारा कर्मचारियों के कैडर पुनर्गठन के लिए राज्य सरकार को 2023 में अनुमोदन पत्र जारी कर दिया था लेकिन, राजस्थान सरकार न्यायिक कर्मचारियों पुनर्गठन के लिए आज तक आदेश जारी नहीं किए हैं। जिससे सभी न्यायिक कर्मचारियों में काफी रोष है।

कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर

राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ के बैनर तले आज कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया गया। महामंत्री कर्मवीर सिंह चौधरी ने बताया कि 17 जुलाई को सामूहिक आह्वान पर जाने का आवाहन किया गया था। प्रदेश के सभी अधीनस्थ न्यायालयों में कार्यरत सभी कर्मचारियों ने सामूहिक अवकाश पर रहने का निर्णय लिया है। जिसके बाद भरतपुर और डीग जिले में न्यायिक क्षेत्र के सभी कर्मचारी आज से अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश पर हैं।

आदेश आने तक आंदोलन

सभी कर्मचारी कैडर पुनर्गठन के आदेश प्राप्त होने तक आंदोलन की राह पर रहेंगे। राजस्थान उच्च न्यायालय के द्वारा कर्मचारियों के कैडर पुनर्गठन के लिए राज्य सरकार को मई 2023 में कैडर पुनर्गठित कर अनुमोदन पत्र जारी कर दिया था लेकिन, राज्य सरकार के द्वारा आज तक न्यायिक कर्मचारियों के पुनर्गठन के आदेश जारी नहीं किए गए हैं।

जिसको लेकर कर्मचारियों ने बार-बार सरकार को ज्ञापन दिया। साथ ही वार्ता भी की गई। राज्य सरकार ने हर बार आश्वासन दिया। इसलिए मजबूरन सभी कर्मचारियों को सामूहिक अवकाश लेकर आंदोलन की राह पर आना पड़ा।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

ट्रक की टक्कर से डेढ़ साल के बच्चे की मौत:टायर के नीचे आया, बाइक सवार पति-पत्नी घायल; रॉन्ग साइड आ रहा था ट्रक ड्राइवर

कोटा में ट्रक की टक्कर से डेढ़ साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। बच्चा बाइक पर अपनी मां