Poola Jada
Home » राजस्थान » उदयपुर में व्यापारी से मांगी 2 लाख की फिरौती:बोला- पैसे दे, नहीं तो जान से मार दूंगा; पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

उदयपुर में व्यापारी से मांगी 2 लाख की फिरौती:बोला- पैसे दे, नहीं तो जान से मार दूंगा; पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

उदयपुर शहर के धानमंडी थाना क्षेत्र में एक व्यापारी से 2 लाख रुपए की फिरौती मांगने का मामले सामने आया है। बदमाश ने दुकानदार अब्दुल कादर पिता शब्बीर अली को आधे घंटे में दो बार कॉल किए। कहा- अगर दुकान चालू रखनी है तो 2 लाख रुपए दे। नहीं तो जान से मार दूंगा। दुकानदार ने उससे पूछा कि किस बात के पैसे। इस पर आरोपी बोला कि मैं बदमाश हूं, रुपए तो देने पडेंगे।

दुकानदार ने उससे पैसे देने से इनकार करते हुए सामने आकर बात करने को कहा। तो कुछ देर बाद बदमाश दुकान पर भी पहुंच गया और बहस करने लगा। घटना के बाद सहमे दुकानदार ने धानमंडी थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था। पुलिस ने आरोपी को डिटेन कर लिया और मोबाइल कॉल डिटेल खंगालते हुए मामले की जांच में जुटी है।

दुकान पर आकर बोला-2 लाख नहीं दिए तो शाम तक 4 लाख लूंगा
दुकानदार के सामने आकर मिलने की बात पर आरोपी दुकान पर पहुंचा और दुकानदार को धमकाने लगा। दुकानदार ने पैसे मांगने का कारण पूछा तो वह कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया। लेकिन बार-बार पैसे देने का दबाव बनाते हुए धमकाता रहा। आरोपी बोला-2 लाख रुपए नहीं दिए तो बाद में 4 लाख रुपए लेकर जाउंगा। दुकान में इसी बात को लेकर आपस में दोनों के बीच कहासुनी भी हुई। पुलिस को फोन करने की बात पर आरोपी वहां से चला गया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

ट्रक की टक्कर से डेढ़ साल के बच्चे की मौत:टायर के नीचे आया, बाइक सवार पति-पत्नी घायल; रॉन्ग साइड आ रहा था ट्रक ड्राइवर

कोटा में ट्रक की टक्कर से डेढ़ साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। बच्चा बाइक पर अपनी मां