Home » राजस्थान » जयपुर मेट्रो की बोगी पर पेंटिंग बना गया युवक:सुरक्षा में बड़ी चूक हुई, रात के समय यार्ड में घुसा युवक, मानसरोवर स्टेशन पर खड़ी थी

जयपुर मेट्रो की बोगी पर पेंटिंग बना गया युवक:सुरक्षा में बड़ी चूक हुई, रात के समय यार्ड में घुसा युवक, मानसरोवर स्टेशन पर खड़ी थी

जयपुर मेट्रो की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। देर रात युवक मेट्रो स्टेशन यार्ड में घुस गया। आउटर में खड़ी मेट्रो की बोगी पर पेंटिंग (ग्राफिटी आर्ट) कर भाग गया। जानकारी मिलने पर जयपुर मेट्रो रेल पुलिस स्टेशन में बुधवार रात FIR दर्ज करवाई गई है।

मेट्रो रेल स्टेशन अधीक्षक योगिता तिवारी (35) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया- रात करीब 10:50 बजे मानसरोवर स्टेशन के यार्ड में मेट्रो को खड़ा कर दिया जाता है। इसे वापस मॉर्निंग में 5:30 बजे निकालकर आमजन की सुविधा में रवाना किया जाता है।

मेट्रो स्टेशन के यार्ड में ट्रेन ट्रैक पर खड़ी थी

मंगलवार रात को मानसरोवर मेट्रो स्टेशन के यार्ड में ट्रेन ट्रैक पर खड़ी थी। देर रात अनजान युवक अंधेरे का फायदा उठाकर मेट्रो स्टेशन यार्ड में जा घुसा। आउटर में खड़ी मेट्रो की बोगी पर पेंटिंग कर अंग्रेजी में कुछ लिखकर फरार हो गया।

सुबह मेट्रो को यार्ड से बाहर निकालने पर बोगी पर पेंटिंग मिली। इसके बाद मेट्रो प्रबंधन की ओर से बुधवार रात मेट्रो रेल पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया गया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

ट्रक की टक्कर से डेढ़ साल के बच्चे की मौत:टायर के नीचे आया, बाइक सवार पति-पत्नी घायल; रॉन्ग साइड आ रहा था ट्रक ड्राइवर

कोटा में ट्रक की टक्कर से डेढ़ साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। बच्चा बाइक पर अपनी मां