जयपुर की रामनगरिया थाना पुलिस ने हथियारबंद बदमाश को मंगलवार रात अरेस्ट किया है। हथियार का शौकीन आरोपी उत्तर प्रदेश से 28 हजार रुपए में पिस्टल खरीदकर लाया था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से देसी पिस्टल जब्त की है। पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है।
डीसीपी (ईस्ट) तेजस्वनी गौतम ने बताया- आर्म्स एक्ट में आरोपी अंकित मीणा (19) निवासी टहला अलवर को अरेस्ट किया है। वह लुनियावास खोह नागोरियान में किराए से रहकर ऑटोरिक्शा चलाता है। मंगलवार रात मुखबिर से सूचना मिली कि पंचर चौराहा पर एक लड़का काली टोपी व नीली शर्ट पहने बैठा है। किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में बैठे लड़के के पास अवैध हथियार हो सकता है।
SHO (रामनगरिया) चन्द्रभान के नेतृत्व में स्पेशल टीम के कॉन्स्टेबल राहुल और लोकेंद्र पाल ने घेराबंद कर संदिग्ध को पकड़ा। तलाशी में उसके पास देसी पिस्टल मिली। पुलिस ने आरोपी अंकित मीणा को अरेस्ट कर उसके कब्जे से मिली देसी पिस्टल को जब्त किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया- वह हथियार रखने का शौकीन है। सालभर पहले वह उत्तर प्रदेश से 28 हजार रुपए में पिस्टल खरीदकर लेकर आया था। पुलिस पूछताछ में आरोपी से कई खुलासे होने की संभावना जताई गई है।
