Poola Jada
Home » राजस्थान » मंत्री संजय शर्मा की अध्यक्षता में जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई आयोजित

मंत्री संजय शर्मा की अध्यक्षता में जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई आयोजित

वन,पर्यावरण,जलवायु परिवर्तन,विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री संजय शर्मा की अध्यक्षता में गुरूवार को सीकर जिले कलेक्ट्रेट सभागार में केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और बजट घोषणाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक में बजट घोषणा 2024-25 और 2025-26 की विस्तृत समीक्षा की गई साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।

इस दौरान संजय शर्मा ने बैठक में निर्देश दिए कि राजस्व विभाग,ग्राम पंचायत, नगर पालिका,पीडब्ल्यूडी और वन विभाग द्वारा आम और प्रचलित रास्तों का संयुक्त सर्वे करवाया जाए ताकि बजट घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित हो।साथ ही शर्मा ने नानी बीड को घना पक्षी विहार की तर्ज पर विकसित करने और स्मृति वन में अधिकाधिक वृक्षारोपण करने पर चर्चा की।साथ ही अधीक्षण अभियंता पीएचईडी को जिले के बोरवेल्स को गहरा करने के प्रस्ताव भेजने और नगर पालिका व नगर परिषद क्षेत्रों में सीवरेज लाइन डालने के बाद सड़क की मरम्मत कार्य करवाने के निर्देश दिए।प्रभारी मंत्री ने विद्युत विभाग को विद्युत लाइनों को नियमानुसार ऊंचाई पर लगाने के निर्देश दिए ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

बैठक में केंद्र और राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा की गई। प्रभारी मंत्री ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत पंचायत समिति स्तर पर टेंडर जारी कर सफाई कार्य की प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।साथ ही संजय शर्मा ने लाडो प्रोत्साहन योजना,स्वामित्व योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना,जल जीवन मिशन,पंच गौरव और नमो ड्रोन दीदी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर अधिकतम उपलब्धि हासिल करने के निर्देश दिए।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

ट्रक की टक्कर से डेढ़ साल के बच्चे की मौत:टायर के नीचे आया, बाइक सवार पति-पत्नी घायल; रॉन्ग साइड आ रहा था ट्रक ड्राइवर

कोटा में ट्रक की टक्कर से डेढ़ साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। बच्चा बाइक पर अपनी मां