अजमेर में सुबह से ही बरसात का दौर जारी है। ऐसे में चार दिन बाद गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिली है। तेज हवाओं के साथ शहर के कुछ इलाकों में बारिश हो रही है। इससे तापमान में भी गिरावट हुई है। वहीं, दूसरी ओर से आनासागर झील का जल स्तर 10 फीट तक लाने के लिए पिछले दिनों शुरू की गई पानी की निकासी जारी है।
मलूसर रोड स्थित केके कॉलोनी में कृष्ण कन्हैया मंदिर का पीछे का आधा हिस्सा बावड़ी में गिर गया। बाद में प्रशासन ने स्थानीय लोगों से चर्चा कर जेसीबी की मदद से मंदिर भवन को धराशायी किया गया। इससे पूर्व सभी मूर्तियों को बाहर निकाल लिया गया। दोपहर बाद करीब साढे़ बारह बजे तेज बरसात शुरू हुई।
तेज बारिश की संभावना को देखते हुए कलेक्टर लोक बंधु की ओर से आज सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के साथ ही आंगनबाड़ियों में अवकाश घोषित कर दिया है। कलेक्टर ने स्कूल संचालकों को ये निर्देश दिए कि अगर स्टूडेंट्स स्कूल पहुंच जाते हैं तो उनके सुरक्षित घर जाने की व्यवस्था को भी सुनिश्चित किया जाए।
मौसम विभाग के अनुसार- अजमेर में सुबह 6:30 बजे से लगातार बारिश का दौर जारी है। सुबह 8:30 तक करीब 31.8mm बारिश दर्ज की गई है। मलूसर रोड स्थित केके कॉलोनी में कृष्ण कन्हैया मंदिर का पीछे का आधा हिस्सा बावड़ी में गिर गया। सूचना मिलने पर स्थानीय पार्षद के पति, नगर निगम के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरी बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना है। इसके आगम में 24 घंटे में और तीव्र होकर सुस्पष्ट कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से अजमेर संभाग के कुछ भागों में 26 से 30 जुलाई के बीच बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने का अनुमान है। भारी बारिश की प्रबल संभावना है। बारिश की गतिविधियां 29-30 जुलाई को भी जारी रहने का आसार है। तापमान में गिरावट होगी।
PHOTOS में देखें बारिश….





