Home » राजस्थान » मुंह में तलवार और आग उगलते कलाकार, तीज का VIDEO:माता की पूजा कर महिलाओं ने पालकी तक पहुंचाया, जयपुर में शान से निकली सवारी

मुंह में तलवार और आग उगलते कलाकार, तीज का VIDEO:माता की पूजा कर महिलाओं ने पालकी तक पहुंचाया, जयपुर में शान से निकली सवारी

तीज…यानी वो उत्सव जो पूरे जयपुर को एक कर देता है। रंग बिरंगे लहरिया में सजी महिलाएं, ऊंट, हाथी, घोड़े पर सवार सुरक्षाकर्मी और हैरतअंगेज करतब दिखाते कलाकर। ये सभी जयपुर में तीज की सवारी की शान है। जो इसे भव्य बनाते हैं।

सिटी पैलेस के जनानी ड्योढ़ी में पूर्व राजपरिवार की महिलाएं माता की पूजा कर उन्हें पालकी तक पहुंचाती हैं। और पूर्व राजपरिवार के पुरुष त्रिपोलिया गेट पर पूजा करते हैं। फिर शाही लवाजमें के साथ यात्रा शुरू होती है। अलग-अलग संवाग में कलाकर नाचते गाते और मुंह से आग निकालते आगे बढ़ते हैं।

तीज माता की सवारी में बच्चे भी शामिल हुए। जो नाचते-गाते आगे बढ़े।
तीज माता की सवारी में बच्चे भी शामिल हुए। जो नाचते-गाते आगे बढ़े।
जयपुर परकोटे में त्रिपोलिया गेट का ड्रोन से लिया गया फोटो। बड़ी संख्या में लोग तीज माता की सवारी देखने पहुंचे।
जयपुर परकोटे में त्रिपोलिया गेट का ड्रोन से लिया गया फोटो। बड़ी संख्या में लोग तीज माता की सवारी देखने पहुंचे।
माता की सवारी में एक कलाकार अपनी मूंछ दिखाता हुआ आगे बढ़ा। वहीं, दूसरे में तलवार मुंह में रख ली।
माता की सवारी में एक कलाकार अपनी मूंछ दिखाता हुआ आगे बढ़ा। वहीं, दूसरे में तलवार मुंह में रख ली।
कालबेलिया नृत्य करती महिलाएं तीज माता की सवारी के साथ आगे बढ़ीं।
कालबेलिया नृत्य करती महिलाएं तीज माता की सवारी के साथ आगे बढ़ीं।
महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर घूमर किया। जो तीज माता के लाव लश्कर मे शामिल हुईं।
महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर घूमर किया। जो तीज माता के लाव लश्कर मे शामिल हुईं।
तीज की सवारी में सबसे आगे मुंह से आग निकालते कलाकार चले। जिन्होंने हैरतअंगेज करतब दिखाए।
तीज की सवारी में सबसे आगे मुंह से आग निकालते कलाकार चले। जिन्होंने हैरतअंगेज करतब दिखाए।
जनानी ड्योढ़ी में पूर्व राजपरिवार की महिलाएं माता की पूजा कर उन्हें पालकी तक पहुंचाती हैं।
जनानी ड्योढ़ी में पूर्व राजपरिवार की महिलाएं माता की पूजा कर उन्हें पालकी तक पहुंचाती हैं।
जयपुर में तीज की सवारी के दौरान छोटी चौपड़ का ड्रोन से लिया गया फोटो।
जयपुर में तीज की सवारी के दौरान छोटी चौपड़ का ड्रोन से लिया गया फोटो।
त्रिपोलिया गेट से बाहर आती तीज माता की सवारी।
त्रिपोलिया गेट से बाहर आती तीज माता की सवारी।
माता की सवारी में कच्छी घोड़ी नृत्य भी खास रहा।
माता की सवारी में कच्छी घोड़ी नृत्य भी खास रहा।
पहली बार तीज माता की सवारी की छोटी चौपड़ पर महाआरती की गई। महाआरती के दौरान डिप्टी सीएम दीया कुमारी, राज्यपाल हरिभाऊ बागडे और अन्य नेता मौजूद रहे।
पहली बार तीज माता की सवारी की छोटी चौपड़ पर महाआरती की गई। महाआरती के दौरान डिप्टी सीएम दीया कुमारी, राज्यपाल हरिभाऊ बागडे और अन्य नेता मौजूद रहे।
गुलाबी रंग के लहरिया में महिलाएं सिर पर कलश लिए तीज की सवारी में शामिल हुईं.
गुलाबी रंग के लहरिया में महिलाएं सिर पर कलश लिए तीज की सवारी में शामिल हुईं.
सवारी में कलाकर अलग-अलग स्वांग रचकर पहुंचे। इस दौरान एक कलाकर जिन्न बनकर पहुंचा।
सवारी में कलाकर अलग-अलग स्वांग रचकर पहुंचे। इस दौरान एक कलाकर जिन्न बनकर पहुंचा।
पूर्व राजपरिवार की सदस्य गौरवी कुमारी ने सिटी पैलेस स्थित जनानी ड्योढ़ी में तीज माता की पूजा की।
पूर्व राजपरिवार की सदस्य गौरवी कुमारी ने सिटी पैलेस स्थित जनानी ड्योढ़ी में तीज माता की पूजा की।
राजस्थानी संस्कृति की झलक दिखाती महिलाएं भी तीज माता की सवारी का हिस्सा बनीं।
राजस्थानी संस्कृति की झलक दिखाती महिलाएं भी तीज माता की सवारी का हिस्सा बनीं।
पूर्व राजपरिवार के पद्मनाभ सिंह ने त्रिपोलिया गेट पर तीज माता की पूजा की।
पूर्व राजपरिवार के पद्मनाभ सिंह ने त्रिपोलिया गेट पर तीज माता की पूजा की।
तीज की सवारी देखने विदेशी सैलानी भी पहुंचे। इस दौरान पर्यटक खासे उत्साहित दिखाई दिए।
तीज की सवारी देखने विदेशी सैलानी भी पहुंचे। इस दौरान पर्यटक खासे उत्साहित दिखाई दिए।
तीज माता की सवारी पर त्रिपोलिया गेट पर ड्रोन से फूलों की बारिश की गई।
तीज माता की सवारी पर त्रिपोलिया गेट पर ड्रोन से फूलों की बारिश की गई।
सवारी में जिया बैंड ने परफॉर्मेंस दी। लोग उनकी परफॉर्मेंस को मोबाइल कैमरे में कैद करते दिखे।
सवारी में जिया बैंड ने परफॉर्मेंस दी। लोग उनकी परफॉर्मेंस को मोबाइल कैमरे में कैद करते दिखे।
तीज माता की सवारी में शामिल हाथी के देख विदेशी मेहमान हैरान रह गए।
तीज माता की सवारी में शामिल हाथी के देख विदेशी मेहमान हैरान रह गए।
तीज माता की सवारी में ऊंट पर बैठा एक कलाकार अपनी अनोखी मूछें लोगों को दिखाया हुआ।
तीज माता की सवारी में ऊंट पर बैठा एक कलाकार अपनी अनोखी मूछें लोगों को दिखाया हुआ।
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

ट्रक की टक्कर से डेढ़ साल के बच्चे की मौत:टायर के नीचे आया, बाइक सवार पति-पत्नी घायल; रॉन्ग साइड आ रहा था ट्रक ड्राइवर

कोटा में ट्रक की टक्कर से डेढ़ साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। बच्चा बाइक पर अपनी मां