Poola Jada
Home » राजस्थान » जयपुर में वीडियो कॉल पर धमकी, 84 हजार ऐंठे:मनी लॉन्ड्रिंग-ड्रग डील कनेक्शन बताया, ब्लैक मनी बताकर रुपए करवाए ट्रांसफर

जयपुर में वीडियो कॉल पर धमकी, 84 हजार ऐंठे:मनी लॉन्ड्रिंग-ड्रग डील कनेक्शन बताया, ब्लैक मनी बताकर रुपए करवाए ट्रांसफर

जयपुर में एक कॉलेज छात्रा को वीडियो कॉल पर धमकी देकर 84 हजार रुपए ऐंठने का मामला सामने आया है। मनी लॉन्ड्रिंग-ड्रग डील कनेक्शन होना बताकर कॉलेज छात्रा को धमकाया गया। उसके बैंक अकाउंट में ब्लैक मनी होना बताकर रुपए ट्रांसफर करवाकर ठग लिए। मालवीय नगर थाने में पीड़ित कॉलेज छात्रा ने साइबर फ्रॉड का मामला दर्ज करवाया है।

ASI सुरेन्द्र कुमार ने बताया- पंजाब की रहने वाली 21 साल की युवती से साइबर फ्रॉड हुआ। वह मालवीय नगर स्थित कॉलेज हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही है। हॉस्टल में दोपहर करीब 2:30 बजे उसके मोबाइल पर एक युवक ने वीडियो कॉल किया। कॉल करने वाले ने खुद को बड़ा अधिकारी बताकर कहा- आधार से एक कम्पलेंड दर्ज हुई है, जो आपके मोबाइल नंबर से लिंक है। मनी लॉन्ड्रिंग व ड्रग डील में कनेक्शन होना बताकर धमकाया।

धमकी देकर कहा- तुम्हारे बैंक अकाउंट में जितने पैसे वह सब काला धन (ब्लैक मनी) है। अगर नहीं तो यह चैक करने के लिए आरबीआई के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करना होगा। आरबीआई के बैंक अकाउंट में रुपए पहुंच गए तो काला धन नहीं है। बैंक अकाउंट से रुपए ट्रांसफर करने के लिए धमकाकर तीन बार में 84 हजार रुपए डलवा लिए। रुपए वापस बैंक अकाउंट में नहीं आने पर साइबर फ्रॉड का पता चला। मालवीय नगर थाने में मंगलवार रात पीड़ित कॉलेज छात्रा ने FIR दर्ज करवाई।

ASI सुरेन्द्र कुमार का कहना है कि पीड़ित कॉलेज छात्रा ने फ्रॉड होने का पता चलने पर तुरंत ऑनलाइन साइबर कम्पलेंड कर दी थी। पुलिस ने कम्पलेंड पर तुरंत कार्रवाई कर ट्रांसफर करवाए बैंक अकाउंट में रुपयों को होल्ड करवा दिया था। होल्ड होने के कारण रुपए साइबर क्रिमिनल्स तक नहीं पहुंच सके। मामले की अग्रिम जांच की जा रही है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

राजसमंद झील का जलस्तर बढ़ा, 10 बांध ओवरफ्लो:गोमती नदी और खारी फीडर से पानी की आवक जारी, 24 घंटे में सवा इंच बरसात

राजसमंद में पिछले दिनों की बारिश के बाद जिले में नदी नालों में पानी की आवक हुई। बारिश के बाद