Home » राजस्थान » ऑपरेशन ‘भौकाल’ के तहत रागेश्वरी पुलिस और डीएसटी टीम का बड़ा एक्शन: 10.45 लाख का 69.7 किलो डोडा पोस्त जब्त, एक महिला गिरफ्तार

ऑपरेशन ‘भौकाल’ के तहत रागेश्वरी पुलिस और डीएसटी टीम का बड़ा एक्शन: 10.45 लाख का 69.7 किलो डोडा पोस्त जब्त, एक महिला गिरफ्तार

जयपुर, 30 जुलाई। जोधपुर रेंज में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन भौकाल” के तहत पुलिस थाना रागेश्वरी और जिला स्पेशल टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने 69 किलो 700 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत 10 लाख 45 हजार रुपये बताई जा रही है। इस मामले में एक महिला तस्कर कमला निवासी रावली नाड़ी, नेहरावास को गिरफ्तार किया गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों पर अंकुश लगाने और वांछित अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए “ऑपरेशन भौकाल” चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत डीएसटी टीम से मिली गुप्त सूचना पर थानाधिकारी रागेश्वरी आदेश कुमार मय टीम ने रावली नाड़ी नेहरावास स्थित एक रहवासी घर पर दबिश दी।
पुलिस टीम ने आरोपी महिला कमला की रहवासी ढाणी के पास पशुओं के चारा रखने के लिए बनाए गए ईंटों के पड़वे की तलाशी ली। तलाशी के दौरान 5 कट्टों में 69 किलो 700 ग्राम अवैध डोडा पोस्त भरा हुआ पाया गया। मादक पदार्थ को जब्त कर लिया गया और कमला पत्नी श्रवण कुमार बिश्नोई निवासी रावली नाड़ी नेहरावास को गिरफ्तार कर लिया गया। मौके से डोडा पोस्त का माप तौल करने में प्रयुक्त एक इलेक्ट्रिक कांटा भी जब्त किया गया है।
इस संबंध में पुलिस थाना रागेश्वरी में प्रकरण एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी कमला से अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त और तस्करी में लिप्त अन्य व्यक्तियों के संबंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने डोडा पोस्त हीरकान बिश्नोई निवासी खिचड़ों का वास और पुराराम निवासी मंगले की बेरी द्वारा देना बताया है, जिनकी तलाश और अनुसंधान जारी है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

राजसमंद झील का जलस्तर बढ़ा, 10 बांध ओवरफ्लो:गोमती नदी और खारी फीडर से पानी की आवक जारी, 24 घंटे में सवा इंच बरसात

राजसमंद में पिछले दिनों की बारिश के बाद जिले में नदी नालों में पानी की आवक हुई। बारिश के बाद