Home » राजस्थान » पुलिस पर हमला करने वाले दो बदमाशों को पकड़ा:3 पहले पकड़े जा चुके, मकान पर दबिश देने पर फायर करके भागे थे

पुलिस पर हमला करने वाले दो बदमाशों को पकड़ा:3 पहले पकड़े जा चुके, मकान पर दबिश देने पर फायर करके भागे थे

उदयपुर की झाड़ोल थाना पुलिस पर जानलेवा हमला करने वाले 2 और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी फैलीराम मीणा ने बताया कि वांछित आरोपी मगन (48) पुत्र सवा और राजु (50) पुत्र धन्ना को गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी ने बताया कि एएसआई रामावतार ने 3 मई 2025 को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया था कि वांछित आरोपी मोतीलाल पुत्र भगा, सूरज पुत्र भगा, मदन पुत्र प्रताप, मगन पुत्र शिवनाथ, राजु पुत्र धन्ना के बारे में मुखबिर से सूचना मिली थी। वे जिस मकान की छत पर बैठे थे। वहां पुलिस टीम ने दबिश दी। छत से मोतीलाल और सूरज ने टोपीदार बंदूक लहराते हुए आगे नहीं बढ़ने की चेतावनी दी।

उन्होंने पुलिसकर्मियों पर फायर कर दिया। छर्रे जमीन पर लगने से पुलिस टीम बच गई। पुलिस टीम मकान की छत पर पहुंची तो आरोपियों ने मिलकर हमला कर दिया और भाग गए। मामले में तीन आरोपी पहले पकड़े जा चुके हैं।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मौज-मस्ती के लिए चुराने लगे व्हीकल, दो गिरफ्तार:CCTV फुटेज खंगालकर दी दबिश, 7 बाइक और एक स्कूटी बरामद

जयपुर पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को अरेस्ट किया है। CCTV फुटेज के आधार पर पकड़े दोनों बदमाश मौज-मस्ती