उदयपुर के आदिवासी बाहुल क्षेत्र कोटडा के महाड़ी बंबूरिया फला के सरकारी उच्च प्राथमिक स्कूल की छत अचानक ढह गई। गनीमत रही कि हादसा बुधवार सुबह करीब 6 बजे हुआ। उस वक्त स्कूल में छात्र और शिक्षक मौजूद नहीं थे। नहीं, तो बड़ा खतरा हो सकता था। छत गिरने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए।
वहीं, सूचना पर एसडीएम हंसमुख कुमार भी पहुंचे। एसडीएम ने तुरंत ही जेसीबी की मदद से स्कूल के जर्जर भवन को तोड़ने का काम शुरू करवाया। साथ ही पास के अन्य भवन में ऑप्शनल व्यवस्था करते हुए स्कूल का संचालन शुरू कराया। शिक्षकों ने बताया कि बीते 2 साल से स्कूल भवन की हालत जर्जर है।

जर्जर हालत से नामांकन भी घटा शिक्षक अरविंद ने बताया कि जर्जर हालत की वजह से नामांकन भी 225 से घटकर 190 हो गया। यह स्कूल 2021-22 में प्राथमिक से उच्च प्राथमिक में क्रमोन्नत हुआ था। तब से हम अतिरिक्त कमरे की मांग कर रहे हैं लेकिन सुनवाई नहीं हुई। जैसे-तैसे दो कमरों में सभी कक्षाएं संचालन करनी पड़ रही है। जर्जर हालत के बारे में शिक्षा अधिकारियों को पूर्व में अवगत कराया था।
