Poola Jada
Home » राजस्थान » कुंड में डूबने से नाबालिग की मौत:खेत पर काम करते समय पैर फिसलने से हुआ हादसा, पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों सौंपा शव

कुंड में डूबने से नाबालिग की मौत:खेत पर काम करते समय पैर फिसलने से हुआ हादसा, पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों सौंपा शव

चूरू जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र के गांव दीपसर में एक हादसे में जीजा के खेत में मदद करने आए 17 साल के नाबालिग साले की कुंड में डूबने से मौत हो गई।

घटना के अनुसार, सीकर जिले के धोंध निवासी जीतूराम नायक अपने जीजा राजूराम धानक के खेत में कृषि कार्य में मदद करने आया था। वह खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान पानी पीने के लिए कुंड के पास गया। वहां उसका पैर फिसल गया और वह कुंड में गिर गया। कुंड में डूबने से जीतूराम की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही रतनगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने नाबालिग के शव को कुंड से बाहर निकलवाया और अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। मंगलवार देर शाम रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाया।

पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। रतनगढ़ पुलिस के अनुसार, दीपसर निवासी राजूराम धानक (30) ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

मौज-मस्ती के लिए चुराने लगे व्हीकल, दो गिरफ्तार:CCTV फुटेज खंगालकर दी दबिश, 7 बाइक और एक स्कूटी बरामद

जयपुर पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को अरेस्ट किया है। CCTV फुटेज के आधार पर पकड़े दोनों बदमाश मौज-मस्ती