Poola Jada
Home » राजस्थान » मजदूर के खाते में इतने पैसे कि गिन नहीं सकते:37 डिजिट में कैश हुआ ट्रांसफर, बैंक और इनकम टैक्स विभाग ने नोटिस भेजा

मजदूर के खाते में इतने पैसे कि गिन नहीं सकते:37 डिजिट में कैश हुआ ट्रांसफर, बैंक और इनकम टैक्स विभाग ने नोटिस भेजा

बिहार से राजस्थान आए मजदूर के खाते में इतने रुपए आ गए कि गिनती ही नहीं हो पाई। उसके कोटक महिंद्रा बैंक खाते में 10,01,35,60,00,00,00,00,50,01,00,23,56,00,00,00,28,844 रुपए ट्रांसफर हुए। मामला सामने आते ही बैंक और इनकम टैक्स विभाग ने नोटिस भेजा है।

दरअसल, बिहार के जमुई जिले के गांव अर्सर निवासी टेनी मांझी (31) इन दिनों सवाई माधोपुर के गंगापुर सिटी के डीबस्या गांव में निर्माणाधीन जिला अस्पताल में मजदूरी कर रहा है।

करीब 15 दिन पहले वह बिहार से यहां आया था। मंगलवार को जब उसने मोबाइल में अपना बैंक बैलेंस चेक किया तो होश उड़ गए। खाते में 37 डिजिट में पैसा दिखा।

टेनी मांझी गंगापुर सिटी के डीबस्या गांव में निर्माणाधीन जिला अस्पताल में मजदूरी करता है।
टेनी मांझी गंगापुर सिटी के डीबस्या गांव में निर्माणाधीन जिला अस्पताल में मजदूरी करता है।

इतनी रकम देखकर घबराया युवक

टेनी ने बताया कि उसका खाता कोटक महिंद्रा बैंक की मुंबई ब्रांच में है। वह इसी खाते से लेन-देन करता है। पैसा करीब 7-8 दिन पहले खाते में आया था। टेनी पढ़ा-लिखा नहीं है।

उसने यह बात अपने साथी को बताई। साथी ने पैसा देखा तो बताया कि यह 1050 करोड़ रुपए से ज्यादा है। टेनी के खाते में पहले सिर्फ 500 रुपए थे।

अचानक इतनी बड़ी राशि देखकर वह घबरा गया। उसे समझ नहीं आया कि इतने पैसे कहां से आए। वह यह भी नहीं समझ सका कि एक रुपए के पीछे कितने शून्य होते हैं।

बैंक ने खाता सीज किया

बैंक ने टेनी का खाता सीज कर दिया। बैंक और इनकम टैक्स विभाग ने नोटिस भेजा है। नोटिस में पूछा गया है कि यह पैसा कहां से और किस स्रोत से आई। आशंका है कि मामला मनी लॉन्ड्रिंग या तकनीकी गड़बड़ी से जुड़ा हो सकता है। जांच एजेंसियां सक्रिय हो गई है।

गांव और गंगापुर सिटी में चर्चा का माहौल

टेनी मांझी मानसिक दबाव में है। दो वक्त की रोटी के लिए मजदूरी करने वाला यह मजदूर अब जांच के डर से परेशान है। गांव और गंगापुर सिटी में चर्चा का माहौल है।

लोग हैरान है कि एक गरीब मजदूर के खाते में इतनी बड़ी रकम कैसे आई। फिलहाल जांच जारी है। असली वजह क्या है, इसका खुलासा जांच के बाद ही हो सकेगा।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मौज-मस्ती के लिए चुराने लगे व्हीकल, दो गिरफ्तार:CCTV फुटेज खंगालकर दी दबिश, 7 बाइक और एक स्कूटी बरामद

जयपुर पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को अरेस्ट किया है। CCTV फुटेज के आधार पर पकड़े दोनों बदमाश मौज-मस्ती