Poola Jada
Home » राजस्थान » जहर खाने से युवक की हुई मौत:परिजनों ने बैंक कर्मचारी पर लगाया हत्या का आरोप, कहा- आए दिन परेशान करता था

जहर खाने से युवक की हुई मौत:परिजनों ने बैंक कर्मचारी पर लगाया हत्या का आरोप, कहा- आए दिन परेशान करता था

डीग में एक युवक की जहर खाने से मौत हो गई। मृतक राजेश पंजाब नेशनल बैंक में वीसी चलाता था। घटना के दिन वह शाम 5 बजे अपनी दुकान से गांव गया था। घर पहुंचने के बाद वह खेतों की तरफ घूमने चला गया और वहां उसने जहर खा लिया। मृतक के परिजनों ने एक बैंक कर्मचारी पर हत्या का आरोप लगाया है।

परिजन उसे तुरंत डीग अस्पताल लेकर आए। वहां से उसे नगर और फिर अलवर ले जाया गया। अलवर से जयपुर के लिए रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में दौसा के पास उसने दम तोड़ दिया। दौसा के राजकीय अस्पताल में मंगलवार सुबह करीब 8 बजे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की शादी 2019 में हुई थी। उसकी दो बेटियां हैं – एक 5 साल और दूसरी 4 साल की। उसकी पत्नी इस समय गर्भवती है। मृतक के छोटे भाई सत्य प्रकाश का आरोप है कि पंजाब नेशनल बैंक में कार्यरत रॉबिन नामक कर्मचारी उसके भाई को आए दिन परेशान करता था। इसी परेशानी से तंग आकर उसके भाई ने जहर खा लिया।

मृतक के भाई ने बैंक कर्मचारी पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। जांच के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। अभी तक आत्महत्या के कारण का खुलासा नहीं हुआ है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

मौज-मस्ती के लिए चुराने लगे व्हीकल, दो गिरफ्तार:CCTV फुटेज खंगालकर दी दबिश, 7 बाइक और एक स्कूटी बरामद

जयपुर पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को अरेस्ट किया है। CCTV फुटेज के आधार पर पकड़े दोनों बदमाश मौज-मस्ती