Home » राजस्थान » किसानों को नकली खाद बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार:बारां पुलिस ने 38 बैग नकली डीएपी उर्वरक जब्त किए, आरोपी पुलिस रिमांड पर

किसानों को नकली खाद बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार:बारां पुलिस ने 38 बैग नकली डीएपी उर्वरक जब्त किए, आरोपी पुलिस रिमांड पर

बारां जिले में नकली खाद बेचने के मामले में पाली थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 38 बैग नकली डीएपी उर्वरक भी जब्त किए हैं।

पुलिस अधीक्षक बारां अभिषेक अंदासु ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस मुख्यालय जयपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी के सुपरविजन और वृत्ताधिकारी छबड़ा विकास कुमार के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया।

कृषि अधिकारी छबड़ा सुरेश कुमार मालव और थानाधिकारी पाली विष्णु कुमार पंकज के संयुक्त प्रयास से ग्राम चांदपुरा में नकली डीएपी खाद बेचने की सूचना पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने आरोपी दिलराज उर्फ दिलखुश मीणा को गिरफ्तार किया। आरोपी सत्यनारायण मीणा का पुत्र है और ग्राम चांदपुरा का निवासी है।

जब्त की गई खाद के सैंपल परीक्षण के लिए भेजे गए। परीक्षण में खाद मानक स्तर की नहीं पाई गई। इस आधार पर आरोपी के विरुद्ध थाना पाली में प्रकरण दर्ज किया गया है। मामला भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4), 61(2), आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 और उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 की धारा 19 के तहत दर्ज किया गया है।

पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय से उसे पुलिस रिमांड पर लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने नकली खाद की खरीद-फरोख्त जयपुर से करना स्वीकार किया है। पुलिस अब सप्लाई चेन की जांच कर रही है। इससे नकली खाद के पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सकेगा।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

मौज-मस्ती के लिए चुराने लगे व्हीकल, दो गिरफ्तार:CCTV फुटेज खंगालकर दी दबिश, 7 बाइक और एक स्कूटी बरामद

जयपुर पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को अरेस्ट किया है। CCTV फुटेज के आधार पर पकड़े दोनों बदमाश मौज-मस्ती