अलवर पुलिस ने अकबरपुर थाना क्षेत्र में हुई एक लूट के मामले को सुलझा लिया है। लूट की इस वारदात में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह घटना 29 जुलाई को कुशालगढ़ के पास हुई थी, जहाँ अज्ञात लुटेरों ने एक व्यक्ति की गाड़ी रुकवाकर उसके साथ मारपीट की और पैसे लूट लिए थे।
पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रियंका रघुवंशी और सहायक पुलिस अधीक्षक श्रीमती शिवानी के निकट पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। थानाधिकारी श्रीमती प्रेमलता के नेतृत्व में गठित टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तकनीकी सहायता और आसूचना संकलन के आधार पर आरोपियों की पहचान की।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक की पहचान सुभाष बंजारा पुत्र (21) निवासी मालुताना थानागाजी के रूप में हुई है। शेष चार आरोपियों को बापर्दा रखा गया है। पुलिस ने सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे आगे की पूछताछ जारी है।
इस सफल ऑपरेशन को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में थानाधिकारी श्रीमती प्रेमलता, एएसआई प्रकाश चन्द, कांस्टेबल रमेश चन्द, जोगेन्द्र सिंह, इन्द्राज, केदार, लालाराम और साईक्लोन सेल के कांस्टेबल संजय कुमार शामिल थे।
