सिरोही कॉलेज में सत्र 2025-26 के लिए कला और विज्ञान संकाय में अतिरिक्त सीटें बढ़ाई जाएंगी। पंचायती राज व ग्रामीण विकास राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने इस संबंध में उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा से मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान राज्यमंत्री देवासी ने बताया कि सिरोही कॉलेज में कला संकाय में लगभग 550 और विज्ञान संकाय में लगभग 200 विद्यार्थी प्रतीक्षा सूची में हैं। इन सभी छात्रों ने प्रवेश शुल्क जमा करवा रखा है। कुल मिलाकर करीब 750 विद्यार्थी प्रवेश से वंचित रह गए हैं।
छात्रों की इस समस्या को देखते हुए उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संयुक्त निदेशक को सिरोही महाविद्यालय में 2 अतिरिक्त सेक्शन खोलने के निर्देश दिए। इससे 200 अतिरिक्त सीटें बढ़ जाएंगी।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रोहित खत्री ने बताया कि यह कदम छात्र हित में और छात्र संगठनों की मांग को देखते हुए उठाया गया है। राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने सिरोही और रेवदर कॉलेज में इस सत्र के लिए सीटें बढ़ाने की पहल की है।
यह निर्णय छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है। इससे अधिक छात्रों को उच्च शिक्षा का अवसर मिलेगा और उनका भविष्य सुरक्षित होगा।
