जयपुर से रामदेवरा जा रही एक प्राइवेट बस में शुक्रवार रात रिटायर्ड मेजर नीति बंसल का बैग चोरी हो गया। चोरी की घटना का पता शनिवार सुबह उस समय चला जब बस फलोदी रेलवे स्टेशन के सामने यात्रियों को उतार रही थी। इसी दौरान मेजर बंसल ने सीट एल-1 के नीचे देखा तो बैग गायब था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने यात्रियों और बस की तलाशी ली। इसके बाद बस को रेलवे स्टेशन से पुलिस थाना लाकर खड़ा कर दिया।
रिटायर्ड मेजर नीति बंसल ने बताया- बैग में कपड़े व कुछ कीमती सामान रखा हुआ था। ब्यावर में उन्होंने बैग को चेक किया था, उस समय वह सीट के नीचे सुरक्षित था। पूरी रात बस यात्रियों से भरी रही और खाली जगह पर भी सवारियां सो रही थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि चालक व परिचालक की लापरवाही के कारण ही बैग चोरी हुआ।
सूचना पर पुलिस थाना से एएसआई महिपाल और हेड कॉन्स्टेबल श्रवण मौके पर पहुंचे और मेजर बंसल से पूरी जानकारी ली। पुलिस बस को थाने लेकर गई और रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। इस हंगामे के कारण अन्य यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई यात्री दूसरी बसों से अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए। बारिश के चलते यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ गईं।
गौरतलब है कि प्राइवेट बसों में आए दिन यात्रियों की परेशानियों और चोरी की शिकायतें सामने आती हैं, लेकिन कार्रवाई न होने से लोगों ने अब शिकायत करना भी लगभग बंद कर दिया है।
