Home » राजस्थान » सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे छः अभियुक्तो को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे छः अभियुक्तो को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद ने बताया की अति.पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम आलोक सिंघल एवं सहायक पुलिस आयुक्त चौमू जयपुर पश्चिम ऊषा यादव IPS के निकट सुपरविजन में उदयभान थानाधिकारी पुलिस थाना हरमाडा जयपुर पश्चिम के नेतृत्व में दिनांक 08/09/2025 को पुलिस थाना हरमाडा जयपुर पश्चिम पर सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए 6 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर अभियुक्तो के कब्जे से कुल जुआ राशी 50090/- रूपये जब्त कर छोटे संगठित अपराध अन्तर्गत धारा 112 बीएनएस 2023 व 13 आरपीजीओ के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की है।

*घटना का विवरण*

दिनांक 06/09/2025 को पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद IPS के निर्देशानुसार अति.पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम आलोक सिंघल एवं सहायक पुलिस आयुक्त चौमू जयपुर पश्चिम ऊषा यादव IPS के निकट सुपरविजन में उदयभान थानाधिकारी पुलिस थाना हरमाडा जयपुर पश्चिम के नेतृत्व इलाका गश्त,निगरानी बदमाशान संधिग्दो को चैक पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये गये अभियान साईबर फार्ड,ऑन लाईन गैमलिंग आदि की रोक थाम हेतु रवानाशुदा स्पेशल टीम ने आसुचना पर इलाका थाना हरमाडा जयपुर पश्चिम न्यू ट्रांसपोर्ट नगर हरमाडा जयपुर में सार्वजनिक स्थान पर ताश पत्तो से जुआ खेलते कुल 6 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर अभियुक्तो के कब्जे से कुल जुआ राशी 50090 रूपये नगद व जुआ उपकरण ताश पत्ते जब्त किये गये,इस प्रकार अभियुक्तो का सार्वजनिक स्थानो पर जुआ खेलते हुए देख अन्य आस पास के लोगो में भी लालच आ जाता है और अन्य लोग भी उक्त कृत्य की और अग्रसर हो सकते है अतःउक्त छोटे छोटे संगठित अपराधो की रोक थाम हेतु पुलिस थाना हरमाडा जयपुर पश्चिम पर उक्त

सम्पुर्ण कार्यवाही पर नये कानून में छोटे संगठित अपराध की धारा 112 बीएनएस 2023 व 13 आरपीजीओ के तहत किया प्ररकण दर्ज।गिरफ्तारशुदा अभियुक्त जुआ खेलने के अभ्यस्त है,जिनके खिलाफ पूर्व में भी प्रकरण दर्ज है।

*गिरफ्तार अभियुक्तो के नाम पते*

1.पवन कुमार पुत्र बर्बीजाराम जाति रैगर उम्र 36 वर्ष निवासी अम्बेडकर नगर गाँव उदयपुरिया.हरमाडा घाटी पुलिस थाना हरमाडा जिला जयपुर

2.लोकेश प्रजापत उर्फ लाला पुत्र कजोड मल जाति कुम्हार उम्र 35 वर्ष निवासी कुम्हारों का मौहल्ला गाँव हरमाडा पुलिस थाना हरमाडा जिला जयपुर (पश्चिम)

3.पारस कुमार पुत्र विजय कुमार भार्गव उम 29 वर्ष जाति डाकोत निवासी बोरिंग/ट्युबवैल के पास भूरा टीबा. हरमाडा घाटी पुलिस थाना हरमाडा जयपुर (पश्चिम)

4.गणेश प्रजापत पुत्र बाबुलाल जाति कुम्हार उम्र 32 वर्ष निवासी कुम्हारों का मौहल्ला.हनुमान जी की तिबारी गाँव हरमाडा पुलिस थाना हरमाडा जयपुर

5.सुखाराम उर्फ ओमप्रकाश पुत्र राजूलाल जाति हरीजन उम्र 32 वर्ष निवासी वाटरवर्क्स के पीछे.पानी की टंकी गाँव हरमाडा पुलिस थाना हरमाडा जयपुर

6.योगेश बाल्मिकी पुत्र मोहनलाल जाति वाल्मिकी उम्र 28 वर्ष निवासी वाटरवर्क्स के पीछे.पानी की टंकी गाँव हरमाडा पुलिस थाना हरमाडा जयपुर को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

नूंह में कॉलेज से घर लौट रहे गार्ड की मौत:वाहन ड्राइवर ने बाइक को मारी टक्कर, 3 बच्चों का पिता था

नूंह जिले की जयसिंहपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत नूंह होडल पर पेप्सी फैक्ट्री के पास अज्ञात वाहन ड्राइवर ने बाइक सवार