Home » राजस्थान » जल संरक्षण से आमजन होगा लाभांवित:जोराराम कुमावत

जल संरक्षण से आमजन होगा लाभांवित:जोराराम कुमावत

जिले के सिवाना विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भागवा के राजस्व गांव तेलवाडा गोगामाड़ में जल संसाधन विभाग द्वारा स्वीकृत माइक्रो स्टोरेज टैंक (एनिकट) का शिलान्यास पशुपालन, गोपालन,डेयरी एवं देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत ने किया।भूमि पूजन कार्यक्रम में संबोधित करते हुए जोराराम कुमावत ने कहा कि इस एनिकट का निर्माण होने के बाद बरसाती जल संरक्षण किसानों के लिए वरदान साबित होगा।प्रभारी मंत्री कुमावत ने भारत सरकार व राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजन को जागरूक किया।साथ ही जोराराम कुमावत ने हमीर सिंह भायल की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपके विधायक बहुत सक्रिय हैं।इनकी सक्रियता की वजह से सिवाना विधानसभा क्षेत्र में लगभग 300 करोड़ की सड़कें स्वीकृत हुई हैं।ये अपने विकास कार्य करवाने को लेकर मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के साथ-साथ संबंधित विभागों के मंत्रियों व अधिकारियों के लगातार से संपर्क में रहते हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सिवाना के विधायक हमीर सिंह भायल ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के चहुमुखी विकास को लेकर मेरा पूरा प्रयास रहेगा।तेलवाड़ा का यह बांध 7 करोड़ रुपए की राशि से बनेगा।भायल ने बताया कि तेलवाड़ा की जनता का मेरे पर विशेष आशीर्वाद है।लगातार तीन बार सिवाना का प्रतिनिधित्व करने की वजह से इलाके का विकास करवा पाना संभंव हुआ है।इस बांध के लिए राशि स्वीकृत करने पर विधायक श्री भायल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व जल संसाधान मंत्री सुरेश सिंह रावत का आभार।साथ ही कुमावत ने कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि जल संरक्षण के लिए एनिकट बांध सबसे अधिक सिवाना क्षेत्र में ही स्वीकृत हो रहे हैं।

इससे पहले केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत का गांव काठाडी,दरबला और भागवा में ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह,विकास अधिकारी दिनेश सिंह भाटी,तहसीलदार रायचंद देवासी, स्थानीय सरपंच भीखाराम,जेठू सिंह भायल,सुर सिंह भायल,हरि सिंह भायल, भाजपा मंडल अध्यक्ष मिसराराम देवासी, पूर्व सरपंच जोगाराम देवासी,अमराराम देवासी,जिला महामंत्री एवं पूर्व प्रधान वीर सिंह सेला,संत जगदीश भारती,संत राज भारती,ठाकुर सूरसिंह तेलवाड़ा,मोती सिंह,अजीत सिंह,निंबाराम देवासी, अधिशाषी अभियंता,खंड जालोर चंदन सिंह सहित जल संसाधन विभाग, पशुपालन विभाग,कृषि विभाग,वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

नूंह में कॉलेज से घर लौट रहे गार्ड की मौत:वाहन ड्राइवर ने बाइक को मारी टक्कर, 3 बच्चों का पिता था

नूंह जिले की जयसिंहपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत नूंह होडल पर पेप्सी फैक्ट्री के पास अज्ञात वाहन ड्राइवर ने बाइक सवार